चुनार क्लब की फर्जी पोस्ट पर प्रधान पति ने दर्ज कराया मुकदमा

सोशल मीडिया पर हंगामा

मीरजापुर, 4 मार्च (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के बरेवां गांव के प्रधान पति प्रदीप शुक्ला के खिलाफ फेसबुक सोशल मीडिया पर एक फर्जी और झूठी पोस्ट डाली गई। पोस्ट में दावा किया गया कि ग्राम प्रधान बरेवां, किरन शुक्ला के पति प्रदीप शुक्ल पर घातक हमला हुआ है। यह पोस्ट यह भी कहती है कि प्रदीप शुक्ला द्वारा ग्रामीणों को झूठे आश्वासन दिए गए थे, जिससे उनका गुस्सा भड़क गया और उन पर हमला किया गया। इसके साथ ही पोस्ट में कुछ आपत्तिजनक और गलत कमेंट्स भी किए गए।

प्रधान पति प्रदीप कुमार शुक्ल ने इस पोस्ट के खिलाफ कोतवाली में लिखित तहरीर दी, जिसमें उन्होंने कहा कि इस फर्जी खबर से उन्हें मानसिक और सामाजिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है, जिससे उनके मान-सम्मान को ठेस लगी है। उन्होंने जांच और कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि चुनार क्लब ग्रुप में रौनक राय नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर