फ़िल्म की स्क्रीनिंग के जरिये निर्देश और तकनीकों से जुड़ी जानकारियों को किया साझा

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राएं

कानपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में फिल्म निर्देशन और सिनेमा की तकनीकी की बारीकियों को समझने के लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन कर छात्रों को आवश्यक जानकारी देने के साथ सवालों के जवाब दिए गए।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अवनीश मिश्रा और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. उपेंद्र पांडेय की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करने के साथ हुई। विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र पांडेय ने कहा कि सिनेमा केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज को नई दिशा देने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों को रचनात्मकता और नवाचार को अपनाते हुए फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अवनीश मिश्रा द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म ‘अव्वल‘ की विशेष स्क्रीनिंग रही। फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। स्क्रीनिंग के बाद अपने संबोधन में मिश्रा ने फिल्म निर्माण की जटिलताओं, निर्देशन की बारीकियों और सिनेमा के सामाजिक प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक फिल्म केवल दृश्यों और संवादों का मेल नहीं होती, बल्कि यह समाज की वास्तविकताओं को दर्शाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण के मूल सिद्धांतों को समझने और अपनी मौलिकता को बनाए रखने की सलाह दी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिवाकर अवस्थी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ओमशंकर गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर, इनोवेशन फाउंडेशन से अनिल कुमार द्विवेदी, डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ. रश्मि गौतम, मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा, प्रेम किशोर शुक्ला और सागर कनौजिया के साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर