पुलिस महानिदेशक ने धार्मिक आयोजनों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए

लखनऊ, 17 मार्च (हि.स.)। रामनवमी को लेकर यूपी पुलिस सतर्क है। सोमवार को पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए।

डीजीपी ने बताया कि यूपी एसटीएफ की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि कुख्यात अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए विभिन्न राज्यों, जिलों में धार्मिक स्थलों में छिप जाते हैं। शामली जिले में हाल ही में एक अपराधी के साथ मुठभेड़ के दौरान पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार शहीद हो गये थे। जांच में पाया गया कि आरोपितों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए धार्मिक मंडलियों का इस्तेमाल किया ​था।

इस पर डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धार्मिक आयोजनों में भाग लेने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। इसके लिए जनपदीय खुफिया तंत्र व सोशल मीडिया सेल को सक्रिय करें। आयोजकों से संवाद स्थापित कर कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक व्यक्तियों का विवरण उनके पास रखने को कहे, ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे लिया जा सकें। इसमें आधार कार्ड जैसी वैध पहचान के साथ रजिस्टर तैयार करने की व्यवस्था होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर