अंतरराज्यीय नशा तस्कर जम्मू बस स्टैंड से लाखों रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 26, 2024
जम्मू , .26 दिसंबर, हि.स.। ऑपरेशन संजीवनी के तहत नशा तस्करी और मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए जम्मू पुलिस ने बस स्टैंड पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बीसी रोड पर एक नशा तस्कर याकूब अली पुत्र मीन मोहम्मद, निवासी बाबू बारी होशियारपुर पंजाब से लाखों रुपये मूल्य की 408 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद करके बड़ी सफलता हासिल की।
एसडीपीओ सिटी नॉर्थ की कड़ी निगरानी और एसपी नॉर्थ के मार्गदर्शन और एसएसपी जम्मू की समग्र निगरानी में एसएचओ पुलिस थाना बस स्टैंड के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने बीसी रोड बस स्टैंड जम्मू में विशेष सूचना पर नाका ड्यूटी के दौरान नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन बस स्टैंड मेंएनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
जम्मू पुलिस क्षेत्र में ड्रग सप्लाई की चेन को उखाड़ने के लिए गहनता से काम कर रही है और ड्रग सप्लाई चेन की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता