जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच फिर से दौड़ेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 1 नवंबर से शुरू होगी नई यात्रा
- Admin Admin
- Oct 30, 2024
फारबिसगंज/अररिया, 30 अक्टूबर (हि.स.)।जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच चलने वाली 15724/23 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन तकनीकी कारणों से तीन महीने से ठप था, लेकिन अब एक नवंबर से फिर से इसका परिचालन शुरू होने जा रहा है। इस खबर से सीमांचल और उत्तर बंगाल के रेल यात्रियों में खुशी की लहर है, खासकर उन लोगों में जिन्हें इस रूट पर प्रतिदिन यात्रा करनी पड़ती है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह इंटरसिटी एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन चलेगी जबकि बुधवार और रविवार को यह बंद रहेगी।
प्रारंभिक अनुरक्षण और नियमित रखरखाव के कारण यह दोनों दिन संचालित नहीं की जाएगी। वही, इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रातः 5:40 बजे जोगबनी से रवाना होगी और फारबिसगंज, अररिया आरएस, कटिहार जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकते हुए 12:35 बजे सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचेगी। इसके प्रमुख ठहराव में फारबिसगंज में 5:55 बजे, अररिया आरएस में 6:17 बजे और कटिहार में 7:35 बजे शामिल हैं। वही, वापसी में ये ट्रेन शाम 4:50 बजे सिलीगुड़ी टाउन से जोगबनी के लिए रवाना होगी। कटिहार में यह ट्रेन रात्रि 9:35 बजे पहुंचेगी, फिर अररिया आरएस में 10:45 बजे, फारबिसगंज में 11:22 बजे और 11:50 जोगबनी तक की यात्रा पूरी करेगी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar