कुर्सियां प्राथमिक विद्यालय में हुईं रोचक शिक्षण गतिविधियां, बच्चों ने दिखाया उत्साह

वाराणसी, 16 अप्रैल (हि.स.)। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के संकल्प के साथ जहां प्रदेश की योगी सरकार प्रयासरत है, वहीं सामाजिक संस्थाएं भी इस दिशा में अभिनव पहल कर रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने चौबेपुर थाना क्षेत्र के कुर्सियां प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ विभिन्न रोचक शिक्षण गतिविधियों का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को पहचानना और उन्हें आत्मविश्वास के साथ अवसर देना था। शिक्षण गतिविधियों में चित्रकला, गीत, नाटक, कविता पाठ, ओरिगैमी जैसी रचनात्मक विधाओं को शामिल किया गया। इन गतिविधियों में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी छिपी हुई प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया।

संस्था के सदस्यों ने बच्चों को उत्साहपूर्वक प्रोत्साहित किया, जिससें उनमें आत्मविश्वास का संचार हुआ। बच्चों की प्रस्तुति ने दिखाया कि उन्हें उचित अवसर और मार्गदर्शन मिले, तो वे किसी भी निजी विद्यालय के विद्यार्थियों से कम नहीं हैं।

इस आयोजन में संस्था के सदस्यों कार्तिक शर्मा, अनंत, अभिषेक , बृजेश कुमार, रमेश प्रसाद, दीन दयाल सिंह, सौरभ चन्द्र, मनोज कुमार, धनञ्जय, यासमीन बानो, रोशन आरा, तारा देवी और सविता देवी की सराहनीय भूमिका रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर