हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chars

सोलन, 02 जनवरी (हि.स.)। सगे भांजे द्वारा सोलन के कुमारहट्टी बाई-पास मार्ग पर स्थित निजी स्कूल के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ( निंदी ) की बुधवार सुबह हुई निर्मम हत्या कर दी गई थी । हत्या के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिया और उसे सोलन लाया गया है । वीरवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।

घटनास्थल पर पुलिस ने वारदात की चश्मदीद निदेशक का बयान दर्ज किया । अपने बयान में के०टी०एस० स्कूल की निदेशक ने पुलिस को बताया कि वह जितेन्द्र सिंह के साथ स्कूल के समीप बने एक घर में रहते हैं।कुछ दिन पहले ही जितेन्द्र सिंह का भान्जा सोनू सरहिन्द से अपने मामा जितेन्द्र सिह के साथ रहने के लिए आया था ।

वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी तजिन्द्र सिंह उर्फ सोनू ( 39 ) पुत्र ओमप्रकाश निवासी साहिबजादा जुआर सिंह नगर जिला रूपनगर पंजाब, को वारदात के कुछ घण्टे के भीतर ही जुझार नगर पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक की जाँच से तथ्य सामने निकलकर आये हैं उसके अनुसार आरोपी तजिंदर सिंह मृतक का सगा भांजा है तथा इन दोनों के बीच फतेहगढ़ साहब पंजाब में सम्पति सम्बन्धी विवाद चल रहा है जिसके चलते ही आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है I आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश किया जायेगा ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

   

सम्बंधित खबर