श्रीनगर हवाई अड्डा आज नागरिक उड़ानों के लिए बंद

जम्मू,, 7 मई (हि.स.)। श्रीनगर हवाई अड्डा नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है। यह निर्णय भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई हवाई हमलों के बाद लिया गया है। भारतीय वायु सेना ने नागरिक उड़ानों को निलंबित करने की पुष्टि की है। आपकों बता दें कि इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइनों ने यात्रियों को सलाह जारी की है, जिसमें श्रीनगर और अन्य उत्तरी शहरों के लिए उड़ानों को रद्द या डायवर्ट करने की जानकारी दी गई है।

यह बंदी क्षेत्र में बढ़ते तनाव के कारण की गई है और यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा योजनाओं की पुष्टि करने के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर