हर 3,500 लोगों पर एक स्वास्थ्य संस्थान है जबकि राष्ट्रीय औसत 6,000 लोगों का है
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

श्रीनगर, 04 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को विधानसभा को बताया कि जम्मू-कश्मीर में हर 3,500 लोगों पर एक स्वास्थ्य संस्थान है जबकि राष्ट्रीय औसत 6,000 लोगों का है।
विधायक रेयाज अहमद खान के अतारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना मसूद इट्टो ने सदन को बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर में हर 3,500 लोगों पर एक स्वास्थ्य संस्थान है जो राष्ट्रीय औसत 6,000 लोगों से काफी बेहतर है।
मंत्री ने सदन को यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर में वर्तमान में 554 नए प्रकार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एनटीपीएचसी) हैं। उन्होंने कहा कि इन 554 एनटीपीएचसी में से 523 को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख योजना के तहत स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों में बदल दिया गया है।
मंत्री ने कहा कि फिलहाल स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण या उन्नयन की कोई योजना नहीं है। हालांकि वित्त विभाग द्वारा लगाए गए मितव्ययिता उपायों को वापस लेने और भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानकों (आईपीएचएस) के अनुसार किसी भी महत्वपूर्ण अंतराल का आकलन करने के बाद इस पर पुनर्विचार किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह