
फिरोजाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत जे.एस. यूनिवर्सिटी पर फर्जी डिग्री घोटाले का आरोप लगा है। शनिवार को कुलपति समेत कई के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मुस्तफाबाद रोड रहचटी निवासी ब्रज किशोर उर्फ बिल्लू पुत्र महेन्द्र सिंह ने शनिवार को थाना शिकोहाबाद पर तहरीर दी। जिसमें आरोप है कि उसके भाई ललित यादव व प्रबल यादव ने जे.एस. यूनिवर्सिटी से वर्ष 2017-2020 मे डिप्लोमा (इलेक्ट्रिक इन्जिनियरिंग ) तथा वर्ष 2020-2023 में बी0टेक (इलेक्ट्रिक इन्जिनियरिंग ) उत्तीर्ण किया है। जिसके लिये विश्वविद्यालय के चांसलर सुकेश यादव, वीसी पी०एस०यादव, डायरेक्टर गौरव यादव, रजिस्ट्रार नन्दन मिश्रा व अन्य स्टाफ द्वारा संगठित रूप से उसके भाई प्रबल प्रताप यादव व ललित यादव से 850000 (8 लाख 50 हजार) रूपये लेकर कूट रचित प्रपत्र तैयार कर डिप्लोमा व बी0टैक की डिग्री निर्गत करके उसके भाईयों के भविष्य के साथ खिलवाड किया है। तहरीर में विश्वविद्यालय में संचालित सभी कोर्सों में उसके भाईयों की तरह ऐसे ही अन्य कई विद्यार्थियों के साथ जे0एस0 यूनिवर्सिटी के चांसलर सुकेश यादव, वीसी पी०एस०यादव, डायरेक्टर गौरव यादव, रजिस्ट्रार नन्दन मिश्रा व अन्य स्टाफ पर संगठित रूप से छात्रों से मोटी रकम लेकर फर्जी अंकतालिकाएं, डिग्रियाँ तैयार कर जारी करने के आरोप भी है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी शिकोहाबाद ने यह जानकारी देते हुए पीड़ित को आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस घोटाले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी गहन जांच की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़