उदयपुर, 15 नवंबर (हि.स.)। देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में पत्रकारों पर हुए हमले के खिलाफ शुक्रवार को जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की उदयपुर इकाई ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन एडीएम वार सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा की गई और पत्रकार सुरक्षा कानून को शीघ्र लागू करने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया कि गुरुवार को निर्दलीय उम्मीदवार नरेंद्र मीणा की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण माहौल की कवरेज के दौरान प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के पत्रकार अजित सिंह और कैमरामैन धर्मेंद्र पर उपद्रवियों ने हमला किया। इस दौरान उनका कैमरा और मोबाइल भी तोड़ दिया गया, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। जार ने इस घटना को लोकतंत्र पर आघात बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में जार ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को तुरंत लागू किया जाए। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने पर बल दिया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जार के प्रदेश पदाधिकारी सुभाष शर्मा, कौशल मूंदड़ा, राजेश वर्मा, नानालाल आचार्य, उदयपुर जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ‘राजदीप’, महासचिव दिनेश भट्ट, जिला सचिव हरीश नवलखा, कोषाध्यक्ष गोपाल लोहार, सह कोषाध्यक्ष दिनेश हाड़ा, जितेन्द्र माथुर, बाबूलाल ओड़, नवरतन खोखावत, लक्ष्मण गोरान, सुनील कालरा, कमलेश जैन, पुनीत भटनागर, सतीश मेघवाल आदि मौजूद रहे। सभी ने इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता