जेसीआई प्रीमियर लीग-6 का हुआ शुभारम्भ

ट्रॉफी को दिखाते आयोजन समिति के पदाधिकारी

लखीमपुर खीरी, 21 मार्च (हि.स.)। जेसीआई संस्था द्वारा इस वर्ष 6वां मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट जेपीएल-6 का आयोजन पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार को शुरू हुआ। 20 मार्च से 24मार्च तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 टीमें सहभागिता कर रही हैं, जिन्हें 2 पूलों में बांटा गया है। प्रतिदिन एक मुकाबला प्रातः 7 बजे से और दूसरा 10बजे से खेला जा रहा है। पहले दिन पहला मुकाबला अधिवक्ताओं की व बीएसए की टीम के मध्य हुआ जिसमें बीएसए टीम विजेता रही। दूसरा मुकाबला नगर पालिका परिषद लखीमपुर और जेसीआई लखीमपुर के मध्य हुआ जिसमें नगर पालिका परिषद की टीम ने अपनी जीत दर्ज कराई।

टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहला मैच अधिवक्ताओं व डाॅक्टरों की टीम के बीच मुकाबला हुआ। डाॅक्टरों की टीम ने विगत वर्षों की तुलना में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया किन्तु अन्ततोगत्वा उन्हें अधिवक्ताओं की टीम ने हराया। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमला कान्त दीक्षित भी पूरे समय मैदान पर डटे रहे और अपनी टीम का उत्साहवर्धन करते दिखे। इसी क्रम में दूसरा मैच नगर पालिका परिषद व एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) टीम के मध्य हुआ जिसमें एक बार फिर नगर पालिका परिषद की टीम विजेता बनी।

उक्त टूर्नामेंट जेसीआई के संस्थाध्यक्ष शुभम टण्डन के नेतृत्व, कपिल श्रीवास्तव, विश्वास सेठ व रजत शेखर के संयुक्त निर्देशन, कनिष्क बरनवाल, सौरभ वर्मा, अमित मिश्रा व अर्जित अग्रवाल के संयुक्त मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है। आशीष सिंह चौहान को मैनेजर व पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह को मीडिया का प्रभार सौंपा गया है। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 23मार्च व फाइनल 24मार्च को खेला जायेगा।

टूर्नामेंट के दौरान भारी मात्रा में दर्शकों को भी मैदान पर देखा जा सकता है। राममोहन गुप्ता, विशाल सेठ, सौरभ गुप्ता, राहुल माथुर, स्पर्श अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अंकित मित्तल, कार्तिकेय, मनीष बंसल, प्रदीप वर्मा, विक्रम सचदेवा, राजेश पटेल, विकास टण्डन, रामजी पुरी आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी आर्येन्द्र पाल सिंह द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर