पांच बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर जेडीए ने चलाया बुलडोजर
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

जयपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को पांच बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया है।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि जोन-11 में स्थित ग्राम बगरू में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘लक्ष्मी नगर‘‘ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल, सीमेन्ट के ब्लॉक लगाकर व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश