किशनगढ़ एयरपोर्ट विस्तार में आ रही बाधाएं शीघ्र दूर होंगी- जिला कलक्टर

अजमेर, 9 अक्टूबर(हि.स)। किशनगढ़ एयरपोर्ट के विस्तार में आ रही बाधाओं के निराकरण के लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा निर्देश प्रदान किए गए। इससे बड़े वायुयानों की सेवाएं भी किशनगढ़ एयरपोर्ट से आरम्भ हो जाएगी। विमानन के निदेशक अवधेश सिंह द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर अपने विचार रखे गए।

जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार को किशनगढ़ एयरपोर्ट के विस्तार के संबंध में बैठक आयोजित हुई। इसमें एयरपोर्ट विस्तार में आ रही बाधाओं को दूर करने के बारे में चर्चा की गई। एयरपोर्ट विस्तार के लिए नवीन आवश्यकताओं के अनुसार लगभग 15 एकड़ भूमि के चिन्हिकरण के साथ ही अवाप्ति की समस्त औपचारिकताएं नियमानुसार पूर्ण करने को कहा गया।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के चारों और की चारदीवारी के आस-पास के भूमि का उपयोग नियमित पेट्रोलिंग के लिए आवश्यक है। इस क्षेत्र में आने वाली लगभग 6.5 हैक्टेयर भूमि के क्षेत्राधिकार का चिन्हिकरण करें। इसमें नगर परिषद किशनगढ़, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं निजी खातेदारों की भूमि का आंकलन करें। इसी प्रकार टूंकड़ा पहाड़ी की उंचाई कम करने के लिए वन विभाग से एनओसी प्राप्त की जाए। इसके लिए परिवेश पोर्टल पर अपलोड कर कार्यवाही आगे बढ़ाएं। साथ ही एयरपोर्ट विस्तार से जुड़े राज्य सरकार स्तर के बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई।

बिना अनुमति के होने वाले निर्माण रोकने के दिए निर्देश

किशनगढ़ एयरपोर्ट की एईएमसी की बैठक में एयरपोर्ट के आस-पास बिना अनुमति के होने वाले निर्माण रोकने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। यह बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई। इसमें जिला कलक्टर ने कहा कि एयरफिल्ड एनवायरमेंट मैनेजमेंट कमेटी (एईएमसी) के माध्यम से एयरपोर्ट से यात्रियों का सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जाता है। एयरपोर्ट क्षेत्र में पक्षियों के माध्यम से होने वाली दुर्घटना रोकने के लिए कचरे एवं खुले भोज्य पदार्थों का फैलाव रोकना चाहिए। इनसे पक्षी आकर्षित होते हैं। इसी प्रकार खुले जलभराव से भी बचा जाना चाहिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि वन्य जन्तुओं का विचरण एयरपोर्ट के आस-पास रोका जाना चाहिए। गीदड़, नीलगाय, जंगली बिल्ली तथा श्वान को प्रबंधित करने के लिए वन विभाग तथा नगर परिषद पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। एयरपोर्ट क्षेत्रा में कलर कोडेड जॉनिंग मैप के अनुसार निर्धारित उंचाई के भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। बिना अनुमति के होने वाले निर्माण कार्यों को रोकने की कार्रवाई करें। इसकी नियमित जांच की जाए। नगर परिषद तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के दल द्वारा लगातार क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त प्रवीण कुमार, उपखंड अधिकारी किशनगढ़ निशा सहारण, अतिरिक्त उप वन संरक्षक मुलकेश कुमार, किशनगढ़ एयरपोर्ट निदेशक बी.एस. मीना सहित अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर