16 बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों पर जेडीए ने चलाया बुलडोजर
- Admin Admin
- Nov 16, 2024
जयपुर, 16 नवंबर (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को 16 बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। इसके अलावा सरकारी भूमि पर बनी दो दुकानों को हटाने के साथ डेढ़ बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा जोन-14 में स्थित ग्राम किलकीपुरा शिवदासपुरा पुलिया के नीचे करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर,गांव मोहनपुरा सांगानेर में मोहनुपरा से रिंग रोड की तरफ जाने वाली रोड के दाहिनी तरफ करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर श्रीराम वाटिका के नाम से और गांव मोहनपुरा सांगानेर में ही करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘विनायक वाटिका-चतुर्थ’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
जोन-12 में ग्राम रोजदा में सरकारी भूमि पर बनाई गई 2 टीनशेडडनुमा अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया। वहीं ग्राम दौलतपुरा में खसरा नंबर 750 करीब 1.5 बीघा सरकारी भूमि पर स्थानीय कास्तकारों द्वारा कब्जाई गई जमीन को मुक्त करवाया गया। प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा माह अक्टूबर वर्ष 2024 से आज तक कुल 54 नवीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास विफल किया गया और 54 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश