व्यावसायिक उपयोग के लिए बनाए गए भवन को जेडीए ने किया सील

जयपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को जोन- 8 में आवासीय भूखंड पर व्यावसायिक उपयोग के लिए बनाए गए भवन को सील कर दिया गया।

महानिरीक्षक जेडीए कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि जोन-8 में स्थित कल्याणपुरा सांगानेर, सचिवालय विहार के भूखण्ड संख्या 113 में व्यवसायिक प्रयोजनार्थ अवैध निर्माण किए जाने पर निर्माणकर्ता को धारा 32, 33 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाने पर मंगलवार को व्यवसायिक अवैध निर्माण के प्रवेश द्वारों, खिडकियों इत्यादि को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईटों की दीवार चुनवाकर, शटर पर ताला सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की गई। इसके अलावा गोकुलपुरा, द्वारकापुरी में पार्क के रास्तें की भूमि पर कबाड़ का सामान डालकर लोहे का गेट, टीनशेड लगाकर अवरूद्ध किए रास्ते को खुलवाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर