जयपुर, 29 जून (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने रविवार को निर्माणाधीन अवैध भवन को सील कर दिया है।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश विश्नोई ने बताया कि जोन-09 में स्थित जगतपुरा में शिक्षा विहार के भूखण्ड संख्या ए-97 में अवैध निर्माण किये जाने पर निर्माणकर्ता को धारा 32, 33 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाने पर सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर धारा 34 (क) का नोटिस जारी कर रविवार को अवैध निर्माण के प्रवेश द्वारों को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईटों की दीवार चुनवाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



