सामाजिक सरोकार की अनूठी पहल, 251 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

दुमका, 21 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक सरोकार की एक अनूठी तस्वीर सामने आई है। आउटडोर स्टेडियम में बुधवार काे 251 विभिन्‍न जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि ये वह जोड़े हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण अब तक विवाह नहीं कर पाए थे और लिव-इन यानी बिना सामाजिक मान्यता के एक साथ रह रहे थे। इस सामूहिक विवाह समारोह में सांसद, विधायक और जिला परिषद के सदस्यों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। आउटडोर स्टेडियम में शहनाई की गूंज और मांगलिक गीतों के बीच 251 जोड़ों ने एक नए जीवन में प्रवेश किया। यह आयोजन इसलिए भी खास रहा क्योंकि इसमें शामिल हिंदू, आदिवासी और ईसाई समुदाय के जोड़े वर्षों से एक-दूसरे के साथ थे। इसमें कई जोडों के बाल-बच्चे भी हैं, लेकिन गरीबी के चलते वे अपने रिश्ते को शादी का नाम नहीं दे पा रहे थे।

जिला परिषद और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल से इन रिश्तों को संवैधानिक और सामाजिक मान्यता मिल गई है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद नलीन सोरेन ने इसे महापुण्य का कार्य बताते हुए कहा कि सामाजिक कुरितियां को दूर कर सामाजिक मान्यता प्रदान करने को लेकर वैवाहिक कार्यक्रम किया गया है। उन्‍होंने कहा कि बहुत ऐसे जोडे हैं जो शादी के बिना एक साथ रह रहे थे। इनके विवाह से वे पारिवारिक जीवन सुखमय और शान से व्यतीत कर सकेंंगे।

सांसद ने कहा कि इन सभी जोडों को सरकार से मिलने वाली योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।

वहीं मौके पर विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि एक अच्छी पहल है। संथाल परगना में यह पहली शुरूआत है। वहीं आयोजक जिप अध्यक्ष जॉयेस बेसरा ने कहा कि आयोजन में धर्म और आस्था का ख्याल करते हुए उनके धार्मिक रिति-रिवाज से विवाह कराया गया है। उन्‍होंने कहा कि सभी नवविवाहित जोड़ों को सरकारी योजनाओं के तहत लाभ दिलाया जायेगा।

इस अवसर पर रानेश्वर, काठिकुंड और रामगढ़ प्रखंड के जोड़ों ने हिस्सा लिया।

विवाह के बंधन में बंधने के बाद नवविवाहित जोड़ों ने आयोजकों का आभार प्रकट किया और खुशहाल दांपत्य जीवन बिताने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में जामा विधायक लुईस मरांडी सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

   

सम्बंधित खबर