गर्त में डूबी स्वास्थ्य विभाग को आईसीयू से निकाला बाहर : इरफान अंसारी

रांची, 29 जुलाई (हि.स.)। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था पर की गई टिप्पणी पर पलटवार किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व की भाजपा सरकार पर स्वास्थ्य विभाग को गर्त में डालने का आरोप लगाया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को भाजपा के दौर में जिस गर्त में डाला गया था, उसे मौजूदा सरकार ने आईसीयू से खींचकर बाहर निकाला और सुधार की राह पर ला खड़ा कर दिया है।

अंसारी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने न केवल एम्बुलेंस कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया है, बल्कि वेतन, स्थायीत्व और पारदर्शिता की दिशा में ठोस पहल की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग न केवल अच्छे कार्य कर रहा है, बल्कि वर्षों की उपेक्षा की भरपाई भी कर रहा है। आज रांची का सदर अस्पताल देश में अव्वल स्थान पर है।

मंत्री ने आगे कहा कि सरकार का ध्यान समाधान पर है, न कि सस्ती राजनीति पर। जनता अब समझ चुकी है कि कौन विकास के साथ है और कौन सिर्फ बयानबाज़ी करता है?

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर