सौहार्द के साथ मनाएं होली, चिन्हित स्थलों पर ही होगा होलिका दहन :डीसी
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

रामगढ़, 10 मार्च (हि.स.)। होली का त्योहार और रमजान महीने के दूसरे जुम्मे की नमाज एक ही दिन होना है। इस त्यौहार को शांतिपूर्वक तरीके से मनाया जाए इसके लिए आम नागरिकों को आपसी सौहार्द बनाए रखना होगा। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार की मौजूदगी में जिला शांति सह निगरानी समिति की बैठक हुई।
इस दौरान डीसी चंदन कुमार ने स्पष्ट कहा कि किसी भी नए स्थल पर होलिका दहन नहीं की जाएगी। जहां पहले से होलिका दहन होता रहा है वहां भी सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाया जाएगा। होलिका दहन के दौरान स्थानीय स्तर पर वॉलिंटियर्स प्रतिनियुक्त करने, उन्हें पहचान पत्र उपलब्ध कराने एवं वॉलिंटियर्स की जानकारी प्रशासन के साथ साझा करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान यह बात भी रखी गई की जुम्मे की नमाज लोग अपने नजदीकी मस्जिद में ही पढ़े। जिनके घरों से मस्जिद दूर है वह अपने घरों में ही नमाज पढ़े, ताकि रास्ते में कोई अप्रिय घटना ना घटे।
डीसी ने शांति समिति के सदस्यों को पहचान पत्र उपलब्ध कराने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर कमेटी बनेगी। जिन व्यक्तियों पर कोई मामला दर्ज नहीं होगा वे कमेटी में शामिल होंगे। डीसी ने कहा कि अगर पर्व के दौरान किसी भी क्षेत्र में कोई भी अफवाह सामने आती है अथवा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधित कोई मामला सामने आता है तो इसकी जानकारी त्वरित रूप से जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06553 222005 पर दे।
एसपी अजय कुमार ने कहा कि प्रशासन ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल तैनात किया है। उन्हें अपने क्षेत्र में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने एवं शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न कराने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर असामाजिक तत्वों द्वारा पर्व के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश की जाएगी तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्र में हर गतिविधि पर नजर रखने और कोई भी मामला सामने आने पर त्वरित जानकारी जिला प्रशासन को देने की अपील की। पर्व के दौरान वाहन जांच अभियान अथवा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
गौरतलब हो कि होली पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में कुल 61 स्थलों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल तैनात होंगे। प्रत्येक प्रखंड के लिए तीन पालियों में गश्ती दंडाधिकारियों एवं जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला स्तरीय प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों, शांति समिति के सदस्य, थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश