जेकेएपी की 8वीं बटालियन का दो सप्ताह लंबा स्वच्छता अभियान जारी
- Admin Admin
- Sep 26, 2025
जम्मू, 26 सितंबर (हि.स.)। जेकेएपी की 8वीं बटालियन के समग्र पर्यवेक्षण के तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घौ मन्हासा में अपनी नई आवंटित भूमि पर अपना दो सप्ताह लंबा स्वच्छता अभियान जारी रखे हुए है।
सुरम सिंह, जेकेपीएस (एसएसपी), कमांडेंट, जेकेएपी 8वीं बटालियन, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया जिसमें समग्र परिवेश में सुधार के लिए मलबे की सफाई अपशिष्ट पदार्थ, पॉलिथीन को हटाना और खुले क्षेत्रों को समतल करना शामिल था। इस पहल का उद्देश्य कर्मियों के बीच स्वच्छता, अनुशासन और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर कमांडेंट सुरम सिंह ने सभी प्रतिभागियों के समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने बटालियन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छ, हरे और स्वस्थ वातावरण के महत्व पर जोर देते हुए सभी रैंकों को नियमित रूप से ऐसी पहल जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
यह पहल स्वच्छता के प्रति बटालियन की प्रतिबद्धता और स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों को भी दर्शाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



