जेएमसी और जेएससीएल ने डॉ. बी.आर. की 135वीं जयंती मनाई

जम्मू, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीएल) के सहयोग से आज तवी रिवरफ्रंट के बाएं किनारे पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में नागरिक अधिकारियों, पर्यावरण स्वयंसेवकों और स्थानीय निवासियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।

तवी नदी के शांत तट पर आयोजित भव्य तवी आरती का जिक्र करते हुए आयुक्त ने साझा किया कि इस कार्यक्रम को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली जिसमें 5,000 से अधिक उत्साही प्रतिभागी आध्यात्मिक समारोह में भाग लेने के लिए एक साथ आए। उन्होंने आगे बताया कि यह पवित्र आरती अब एक नियमित सुविधा के रूप में स्थापित की जाएगी खासकर वार्षिक अमरनाथ जी यात्रा के दौरान जो देश भर और विदेशों से भक्तों को आकर्षित करती है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि आरती का नियमित आयोजन नदी के किनारे स्थानीय व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, विक्रेताओं, कारीगरों और छोटे व्यवसायों के लिए नए अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर