जेएमसी ने जल टैंकर सेवाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश जारी किए
- Neha Gupta
- Sep 02, 2025

जम्मू, 2 सितंबर हि.स.। जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने शहर में उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए जल टैंकर आपूर्ति की कड़ी निगरानी के आदेश दिए हैं। प्रवर्तन अधिकारियों और निरीक्षकों को बोरवेल से जल आपूर्ति की निगरानी शिकायतों के लिए हेल्पडेस्क के साथ समन्वय और तैनाती स्थलों पर स्वच्छता निरीक्षकों के साथ काम करने का काम सौंपा गया है। स्वच्छता कर्मचारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि टैंकर पीएचई विभाग द्वारा जारी पर्चियों के अनुसार घरों और समुदायों तक पानी पहुँचाएँ।



