नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर संगठनात्मक व्यवस्थाओं की समीक्षा की
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
भाजपाध्यक्ष बोले- हमें विश्वास है दिल्ली वाले इस चुनाव में सच एवं विकास को चुनेंगे और दिल्ली को आप-दा से मुक्त करवायेंगे
नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार को दिल्ली भाजपा कार्यालय में आयोजित चुनाव व्यवस्था बैठकों में भाग लिया। इस बैठक में उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के साथ संगठनात्मक व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों में दिल्ली भाजपा के चुनाव प्रभारी सांसद बैजयंत पांडा, सह चुनाव प्रभारी सांसद अतुल गर्ग, सह प्रभारी डॉ अलका गुर्जर, संगठन महामंत्री पवन राणा, चुनाव संचालन समिति प्रमुख सांसद हर्ष मल्होत्रा एवं सह प्रमुख सांसद मनोज तिवारी उपस्थित रहे।
दो अलग-अलग बैठकों में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने चुनाव संचालन समिति के सदस्यों से और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों से चुनाव व्यवस्थाओं की जानकारी ली और व्यवस्थाओं को बेहतर करने का मार्गदर्शन किया।
नड्डा ने कहा, यह चुनाव अवसर है, झूठ एवं भ्रष्टाचार रूपी अरविंद केजरीवाल और सच एवं विकास रूपी भाजपा के बीच चुनने का अवसर है। हमे विश्वास है दिल्ली वाले इस चुनाव में सच एवं विकास को चुनेंगे और दिल्ली को आप-दा से मुक्त करवाएंंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव