आसनसोल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर धंसान, सड़क के बीच बना बड़ा गड्ढा
- Admin Admin
- Jul 20, 2025

पश्चिम बर्दवान, 20 जुलाई (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के आसनसोल के नजदीक मरीचकोटा इलाके में रविवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के बीचों-बीच एक बड़ा गड्ढा दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस और नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को घेर लिया।
घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो गया था, जिसे पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में लाकर धीरे-धीरे सामान्य किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो लगातार हो रही भारी बारिश या फिर खनन गतिविधियों के कारण यह धंसान हुआ है, लेकिन इसकी स्पष्ट वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क पर इस तरह का गड्ढा किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकता था। फिलहाल सड़क के धंसे हुए हिस्से को घेर दिया गया है और एक ही लेन से वाहनों का आवागमन कराया जा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से बताया गया है कि धंसे हुए हिस्से की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी आसनसोल और रानीगंज के खनन क्षेत्रों में कई जगहों पर धंसान की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। स्थानीय लोग इस पूरे क्षेत्र की भूगर्भीय जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय