लाडली बहनों की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हूं-: राजन नाईक

मुंबई, 4 नवम्बर, (हि. स.)। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण 'लाडली बहन' योजना से कई महिलाओं को आर्थिक सहायता मिली है। यह योजना जमीनी स्तर पर हर महिला तक पहुंचनी चाहिए और हर महिला इसके माध्यम से सशक्त होनी चाहिए। यह बातें नालासोपारा विधानसभा सीट से महायुति के उम्मीदवार राजन नाईक ने कहीं। वे भाऊ बीज के मौके पर नालासोपारा पश्चिम स्थित भाजपा कार्यालय में महिलाओं के लिए आयोजित औक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। भाजपा उम्मीदवार राजन नाईक ने बहनों को आश्वस्त किया कि वह उनकी सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान इस योजना को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए उपस्थित बहनों का आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लाडली बहनों ने 'लाडली बहन' योजना शुरू करने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया और राजन नाईक की जीत के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में भाजपा वसई-विरार जिला महामंत्री प्रज्ञा पाटील, महिला मोर्चा महामंत्री संध्या दुबे, मंडल अध्यक्ष मालती सिंह, मीरा रावल, जिला उपाध्यक्ष व लाडली बहन योजना अध्यक्ष मंजरी पंड्या, जिला प्रचार प्रमुख मनोज बारोट सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता और लाडली बहनें उपस्थित थीं।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार

   

सम्बंधित खबर