मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर लगाया छठ घाट बनाने से रोकने का आरोप

नई दिल्ली, 4 नवंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में छठ पूजा पर हो रही राजनीति की आलोचना की। उन्होंने आज प्रेस वार्ता कर भाजपा पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली में लोगों को छठ घाट बनाने से रोक रही है ।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चिराग दिल्ली के सतपुला ग्राउंड में पूर्वांचली समुदाय पिछले आठ सालों से छठ पूजा मनाता आ रहा है और इस साल भी दिल्ली सरकार ने वहां आयोजन की अनुमति दी थी। इसके बावजूद इस बार पूजा करने पर रोक लगाई जा रही है। लोगों का आरोप है कि भाजपा और दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा उन्हें रोका जा रहा है। इसके पीछे भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज का हाथ है।

आम आदमी पार्टी (आआपा) नेता ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को दिल्ली की जनता वोट नहीं दे रही है, इसलिए वह इस प्रकार की राजनीति कर रही है।

छठ पूजा का आयोजन करने वाले स्थानीय विश्वजीत झा ने कहा कि पहले पूर्वांचली लोग अपने गांव जाकर छठ पर्व मनाते थे लेकिन ट्रेनों में भीड़ और टिकट न मिलने के कारण पिछले आठ साल से चिराग दिल्ली में पूजा कर रहे हैं, जहां दिल्ली सरकार भी मदद करती है । इस बार डीडीए ने उन्हें पूजा करने से रोक दिया। जब वे वहां पहुंचे तो पुलिस के साथ कुछ लोग आए और उन्हें वहां से हटा दिया ।

उन्होंने कहा कि अब गांव भी नहीं जा पा रहे हैं और दिल्ली में भी पूजा नहीं करने दी जा रही है, तो वे कहां जाएं? तीन दिन से लोग परेशान हैं। छठ घाट बनाने नहीं दिया जा रहा ।

एक पीड़ित महिला ने बताया कि पिछले आठ साल से परिवार के साथ दिल्ली में छठ का पर्व मना रहे हैं, क्योंकि ट्रेन की भीड़ और टिकट की कमी के कारण गांव जाना संभव नहीं होता। अब यहां छठ घाट बनाने नहीं दिया जा रहा है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर