जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

कोलकाता, 06 फरवरी (हि. स.)। यादवपुर विश्वविद्यालय में एक छात्र नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। घटना बुधवार रात की है जब विश्वविद्यालय के चार नंबर गेट के पास एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गुरुवार शाम ये वीडियो सामने आया है। इस मामले को लेकर कार्यवाहक कुलपति भास्कर गुप्ता ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) में शिकायत दर्ज कराई गई है।

पीड़िता का कहना है कि जब वह अपने एक दोस्त के साथ गेट के पास खड़ी थी, तब आरोपित छात्रनेता ने उसे और उसके दोस्त को परेशान किया। उसने अपनी शिकायत में लिखा, उस छात्र नेता से मेरी कोई व्यक्तिगत पहचान नहीं थी, फिर भी वह कई बार मुझे असहज करने की कोशिश कर चुका था। उसने मुझे प्रेम प्रस्ताव दिया, कई बार जबरन मेरा हाथ पकड़ा और गाल पर चूमने की कोशिश की। यह सब मेरे लिए बेहद अपमानजनक था। मैं चाहती हूं कि विश्वविद्यालय प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

इस घटना पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कार्यवाहक कुलपति भास्कर गुप्ता ने कहा कि छात्रा ने आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है और समिति मामले की जांच कर रही है। यह समाज में फैली एक गंभीर बीमारी है। सिर्फ सीसीटीवी कैमरे लगाने से ऐसी घटनाएं नहीं रुकेंगी। जो लोग इस तरह की हरकतें करते हैं, वे मानसिक रूप से अस्वस्थ होते हैं। आईसीसी इस मामले में आवश्यक कदम उठाएगी।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फुटेज में दिख रहा है कि विश्वविद्यालय के चार नंबर गेट के पास एक युवक जबरन छात्रा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर