प्रदेश में नशे का बढ़ता कारोबार चिंताजनक: जयराम ठाकुर

मंडी, 10 फ़रवरी (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर गहरी चिंता जताते हुए इसे प्रदेश की युवा पीढ़ी के लिए गंभीर खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि नशा माफिया पूरे प्रदेश में अपने पैर पसार चुका है और इसका पुलिस व राजनीतिक गठजोड़ से जुड़ना बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है।

तीन सप्ताह में चार युवाओं की मौत

जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि पिछले तीन हफ्तों में नशे के ओवरडोज से चार युवाओं की दुखद मृत्यु हो चुकी है। यह स्पष्ट संकेत है कि नशा प्रदेश में किस हद तक अपने पैर पसार चुका है। ऐसे में जब पुलिस और राजनीति से जुड़े 60 से अधिक लोगों का नशा माफिया के साथ गठजोड़ सामने आ रहा है, तो प्रदेश की जनता किस पर भरोसा करे?

सरकार स्थिति स्पष्ट करे

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो तथ्य मीडिया के माध्यम से सामने आ रहे हैं, उन पर सरकार को प्रदेशवासियों को स्पष्ट जवाब देना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे इस मामले में पूरी सच्चाई जनता के सामने रखें और बताएं कि अब तक क्या कार्रवाई की गई है और आगे क्या कदम उठाए जाएंगे।

भाजपा नशे के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ

जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश से नशे के उन्मूलन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 19 जुलाई 2024 को ऊना में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नशे के खिलाफ प्रभावी लड़ाई का प्रस्ताव पारित किया गया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि नशे के खिलाफ लड़ाई में विपक्ष सरकार का पूरा सहयोग करेगा, क्योंकि प्रदेश के युवाओं को नशे के जाल में फंसने नहीं दिया जा सकता।

राजनीतिक संरक्षण से नशा माफिया बेखौफ

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि जब से राज्य में मौजूदा सरकार सत्ता में आई है, नशा माफिया का आतंक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण प्रशासन भी कई बार प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाता। जब भी पुलिस किसी माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाने का प्रयास करती है, राजनीतिक हस्तक्षेप आड़े आ जाता है।

मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग

जयराम ठाकुर ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में जो पुलिस, नशा माफिया और राजनीतिक गठजोड़ सामने आ रहे हैं, वे आम आदमी का सरकार से भरोसा खत्म कर सकते हैं। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री इस पूरे मामले पर स्थिति स्पष्ट करें और प्रदेशवासियों को यह भरोसा दिलाएं कि दोषी कोई भी हो, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। नशा माफिया और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि प्रदेश को इस अभिशाप से मुक्त किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर