नेता प्रतिपक्ष ने चीफ इंजीनियर नेगी के निधन पर जताया शोक, जांच की मांग की

शिमला, 18 मार्च (हि.स.)। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी के निधन पर शोक किया और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की।

नेता प्रतिपक्ष ठाकुर ने कहा यह बहुत गंभीर मामला है। मैंने विधानसभा सत्र के दौरान विमल नेगी की तलाश अभियान में तेजी लाने का मामला उठाया था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज उनका शव मिला है। ठाकुर ने कहा कि इस मामले में बहुत सारे तथ्य सामने आ रहे हैं। परिजनों ने उच्च अधिकारियों पर दबाव डालने के आरोप लगाए हैं। ऐसे में इस मामले की निष्पक्षतापूर्वक जांच होनी चाहिए, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह हत्या है या आत्महत्या। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री से निवेदन है कि वह परिजनों के आरोपों की गंभीरता से जांच करवाएं और यदि मामले में कोई भी दोषी हो तो उसे किसी सूरत में बख्शा न जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर