डोडा पुलिस ने लापता महिला को ढूंढ निकाला और उसे उसके परिवार से मिलाया
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

डोडा, 4 मार्च (हि.स.)। अनीता देवी पत्नी संजय सिंह निवासी जाटवान गनिका तहसील भगवाह जिला डोडा की गुमशुदगी की रिपोर्ट 12.02.2025 को पीएस डोडा के पीपी भगवाह में दर्ज की गई थी और अब उसे ढूंढ लिया गया है और उसे उसके परिवार से मिला दिया गया है।
अधिकारियों ने विवरण देते हुए कहा है कि अनीता देवी पत्नी संजय सिंह निवासी जाटवान गनिका तहसील भगवाह जिला डोडा लापता हो गई थी और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 12.02.2025 को पीएस डोडा के पीपी भगवाह में दर्ज की गई थी।
उसके लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और एसएसपी डोडा संदीप मेहता जेकेपीएस के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय डोडा और एसएचओ पीएस डोडा की देखरेख में आईसी पीपी भगवाह के नेतृत्व में पीएस डोडा से लापता लड़की की तलाश में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सभी संभव साधनों के साथ-साथ तकनीकी मदद का उपयोग करके और जम्मू में उसकी मौजूदगी के बारे में कुछ सुराग मिलने के बाद आज 04-03-2025 को जम्मू से उसे खोजने में सफलता प्राप्त की।
सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया है और गुमशुदगी की रिपोर्ट बंद कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता