निषिद्ध सामग्री ले जाते पकड़े गए निलंबित जेल प्रहरी को सेवा से बर्खास्त
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

जयपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंदियों तक निषिद्ध सामग्री पहुँचाने के मामले में गिरफ्तार निलंबित जेल प्रहरी छोटा राम को विभागीय जांच के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में शुक्रवार को पुलिस कारागार रेंज जोधपुर के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) द्वारा आदेश जारी किए गए।
डीआईजी कारागार मोनिका अग्रवाल ने जानकारी दी कि जेल कार्मिकों द्वारा बंदियों को निषिद्ध सामग्री पहुँचाने के मामलों में विभाग सख्त रुख अपना रहा है। आरोपी प्रहरी छोटा राम (बेल्ट नंबर 5093) 24 फरवरी को शाम की पारी में अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में ड्यूटी पर था। उस दिन ड्यूटी पर पहुँचने पर जेल परिसर में तैनात आरएसी के कांस्टेबल अमरचंद ने जब छोटा राम की तलाशी ली तो उसकी वर्दी की 'विशल' (कंधे की पट्टी) में टेप से लपेटकर छिपाए गए तीन मोबाइल सिम कार्ड बरामद किए गए। घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना, अजमेर में राजस्थान कारागार संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर 24 फरवरी को ही आरोपी प्रहरी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद विभाग ने 27 फरवरी को उसे निलंबित कर दिया था। विभागीय जांच पूरी होने पर शुक्रवार को डीआईजी कारागार, जोधपुर रेंज, दिनेश कुमार मीणा ने आरोपी प्रहरी छोटा राम पुत्र लखाराम (बेल्ट नंबर 5093) को राज्य सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश