जैन समाज का योगदान सम्पूर्ण मानवजाति के लिए हितकारी : कृष्ण कुमार विश्नोई
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

मुरादाबाद, 10 अप्रैल (हि.स.)। जैन समाज का योगदान सम्पूर्ण मानव जाति के लिए हितकारी है। भगवान महावीर का संदेश विश्वकल्याण के लिये है। भगवान महावीर का जीवन धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव संदेशात्मक रहा। आज के इस समय में धर्म की रक्षा के लिए हमें अपने राष्ट्र धर्म का पालन करना चाहिए जो जैन समाज बखूबी करता भी है। यह बातें संभल जनपद के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बहजोई में भगवान महावीर के 2624वें जन्मोत्सव पर निकली पालकी यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि कही।
बहजोई के मौहल्ला गोलागंज स्थित श्री दिगम्बर जैन सभा के तत्वावधान में गुरुवार को भगवान महावीर जन्मोत्सव के अवसर पर विधि विधान पूर्वक भगवान की पालकी यात्रा निकाली गई। सर्वप्रथम भगवान को सौधर्म इंद्र ने भगवान पालकी में विराजमान किया और पालकी द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण किया गया, पालकी का जगह जगह स्वागत किया गया।
इस अवसर पर डॉ. पवन कुमार जैन ने कहा कि जैन परम्परा में ऋषभदेव से लेकर भगवान महावीर तक की यात्रा हमें जीवों की, प्रकृति की रक्षा का संकल्प भी दिलाती है। इसलिए हमें अपने पर्यावरण के प्रति अत्यधिक संवेनशील रहना चाहिए। रात्रि में भी मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भगवान को पालना झुलाया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह रिंकू, आरएसएस के जिला संघचालक अनिल शास्त्री, जिला प्रचारक दीपक कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश शकंर राजू, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश बादशाह, ब्लॉक प्रमुख डॉ सुगंधा सिंह, मंजू दिलेर, अजय तम्बाकू, संरक्षक राजेन्द्र जैन, अध्यक्ष सुनील जैन, महामंत्री सम्भव जैन, कोषाध्यक्ष मीतेश जैन, उपाध्यक्ष संजय जैन व्यवस्था प्रमुख अतिशय जैन, नवनीत जैन, विभोर जैन, विपुल जैन, स्वाति जैन, अभिनय जैन, मनोज जैन, प्रेरक जैन, अजित प्रकाश जैन, मोहित जैन एडवोकेट, आलोक जैन, अभिलाषा जैन, राहुल जैन सर्राफ, अजय जैन, बॉबी जैन, अंशुल जैन, नितेश जैन आदि उपस्थित रहे। संचालन सम्भव जैन ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल