हिमाचल में सरकार का व्यवस्था परिवर्तन का दावा फेल, आम जनता परेशान : जयराम ठाकुर
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
शिमला, 05 फ़रवरी (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली सरकार का व्यवस्था परिवर्तन पूरी तरह विफल हो चुका है। आए दिन सरकार की अव्यवस्थाओं के नए-नए उदाहरण सामने आ रहे हैं जिससे न केवल सरकार बल्कि पूरे प्रदेश की छवि धूमिल हो रही है। आम जनता को भी इस बदहाल व्यवस्था की मार झेलनी पड़ रही है।
जयराम ठाकुर ने बुधवार को एक बयान में कहा कि प्रदेश में ठेकेदारों और आम जनता के लंबित भुगतानों का मामला गंभीर हो चुका है। विपक्ष लगातार सरकार से ट्रेजरी खोलने और बकाया भुगतान करने की मांग कर रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री कोई ठोस निर्णय लेने में असमर्थ दिख रहे हैं। हालत यह है कि ठेकेदारों के हजारों करोड़ रुपये बकाया हैं और भुगतान न होने की वजह से वे निर्माण कार्य रोकने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इससे न केवल ठेकेदार बल्कि उनके साथ काम करने वाले मजदूर और वेंडर भी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।
बंजार में ठेकेदार ने उठाया सरकारी दफ्तर से फर्नीचर
जयराम ठाकुर ने ताजा घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा क्षेत्र में एक ठेकेदार को छह महीने से भुगतान नहीं किया गया। मजबूर होकर उसने बीडीओ कार्यालय से अपना फर्नीचर और सामान उठवा लिया। उन्होंने इसे सरकार की नाकामी करार देते हुए कहा कि यह व्यवस्था परिवर्तन के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है।
विंटर कार्निवाल में काम करने वाले कलाकारों को भुगतान नहीं
विपक्ष के नेता ने कहा कि हाल ही में शिमला में आयोजित विंटर कार्निवाल में स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, लेकिन आयोजन को एक महीना बीत जाने के बावजूद उन्हें मेहनताना नहीं मिला। उन्होंने कहा कि कलाकारों के लिए यही उनकी रोजी-रोटी का जरिया होता है और सरकार का यह रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की वित्तीय स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि मरीजों के इलाज के बिल भी लंबित पड़े हैं। ठेकेदार भुगतान न होने से परेशान हैं और सरकारी कर्मचारी तक अपने देयों के लिए भटक रहे हैं। बावजूद इसके मुख्यमंत्री और उनके मंत्री केवल झूठे आंकड़े पेश कर जनता को गुमराह करने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द ट्रेजरी खोलकर लंबित भुगतानों का निपटारा करे ताकि ठेकेदारों, कर्मचारियों और कलाकारों को राहत मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा