जल जीवन मिशन के तहत हिमाचल को अब तक मिले सिर्फ 137 करोड़ : उपमुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

शिमला, 18 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से जल जीवन मिशन के तहत 925 करोड़ रुपए मिलने थे, लेकिन अब तक सिर्फ 137 करोड़ रुपए ही जारी किए गए हैं। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक दलीप ठाकुर के एक सवाल के जवाब में दी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और संबंधित विभाग इस धनराशि को प्राप्त करने के लिए केंद्रीय मंत्रालय से लगातार पत्राचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि यह राशि मिल जाती है, तो इससे प्रदेश में कई अधूरी पड़ी पेयजल और सिंचाई परियोजनाओं का कार्य पूरा किया जा सकेगा।
संधोल पेयजल योजना 80% पूरी, जनवरी 2026 तक हो सकता है काम पूरा
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारघाट विधानसभा क्षेत्र के लिए संधोल से पेयजल आपूर्ति योजना का कार्य 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। उन्होंने स्थानीय विधायक से अपील की कि यदि वे राष्ट्रीय राजमार्ग, अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ लंबित मुद्दों को हल करने में सहयोग करें, तो यह योजना जनवरी 2026 तक पूरी हो सकती है।
धर्मपुर-गोपालपुर सिंचाई योजना मार्च 2026 तक होगी पूरी
इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि धर्मपुर-गोपालपुर सिंचाई योजना का कार्य भी 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा