हिसार : एसएफआई की यूनिट कांफ्रैंस में सैकड़ों विद्यार्थी हुए शामिल

हिसार, 8 मार्च (हि.स.)। यहां के राजकीय महाविद्यालय में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की ओर से यूनिट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों पर चर्चा की।मुख्य वक्ता एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद गिल एवं हिसार शाखा सचिव सुखदेव बूरा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एसएफआई हमेशा से छात्रों की आवाज़ को बुलंद करता आया है और आगे भी उनके हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर सरकार को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी मिलने चाहिए। इस अवसर पर 23 सदस्यीय इकाई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें 9 सदस्यीय सचिव मंडल का चयन किया गया। नवगठित राजकीय महाविद्यालय की एसएफआई इकाई कमेटी का प्रधान रोहित घणघस व सचिव निखिल राजली को चुना गया। नवीन, पंकज व मोहित को सह सचिव, दक्ष, संजू व दीव उप प्रधान चुना गया। सचिव मंडल सदस्यों में साहिल, मनीष, दीप, सन्नी, अंकित, विकास, अंकित यादव, दीपक, नीशू, तनूज, आजाद, राहुल गाजूवाला, राहुल गंगवा, दीपक यादव, शुभम को कमेटी में शामिल किया गया। एसएफआई ने सभी छात्रों से अपील की कि वे इस संगठन से जुड़ें और अपनी आवाज़ बुलंद करें। संगठन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके हक दिलवाना, शिक्षा में सुधार लाना और एक बेहतर समाज का निर्माण करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर