हमीरपुर नगर निगम की प्यास बुझाएगी सतलुज, सरकार के निर्देशों के बाद डीपीआर बनाने में जुटा विभाग
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
हमीरपुर, 14 जनवरी (हि.स.)।नगर निगम हमीरपुर के तहत आने वाले क्षेत्रों की प्यास अब सतलुज नदी बुझाएगी। नगर निगम हमीरपुर में जुडऩे वाले नए व पुराने क्षेत्रों को पानी की पर्याप्त आपूर्ति के लिए सतलुज नदी से पानी उठाने की योजना है। इसके लिए जलशक्ति विभाग हमीरपुर व सतलुज के बीच कम दुरी पडऩे वाले क्षेत्र से पानी लिफ्ट करेगा। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि विभाग की तरफ से नहीं की गई है कि सतलुज नदी के किस छोर से पानी लिफ्ट किया जाएगा लेकिन इस बात की पुष्टि जलशक्ति विभाग ने कर दी है कि नगर निगम हमीरपुर की प्यास बुझाने के लिए अब सतलुज नदी का सहारा लिया जाएगा।
जलशक्ति विभाग इस प्रायोजन को अमलीजामा पहनाने के लिए डीपीआर बनाने में जुट गया है। सतलुज से हमीरपुर नगर निगम तक पानी लिफ्ट करने के लिए नई पेयजल स्कीम का निर्माण, पेयजल स्कीम से हमीरपुर शहर तक पाईप बिछाने व विभिन्न जगहों पर टेंकों के निर्माण पर करोड़ों रूपये का अनुमानित खर्च होगा। जलशक्ति विभाग की मानें तो इस प्रायोजन के लिए तमाम औपचारिकताओं को पूरा करते हुए डीपीआर तैयार की जा रही है जिसे शीघ्र पूर्ण कर सरकार के समक्ष मंजूरी के लिए भेजा जायेगा।
गौरतलब है कि नगर परिषद हमीरपुर को नगर निगम का तमगा मिलने के बाद अब यहां 94 नए गांवों को जोड़ा गया है। 41,000 से ज्यादा आबादी वाली नगर निगम में अब नियमों के मुताबिक प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी मुहैया करवाना विभाग की प्राथमिकता है। नगर निगम के तमाम क्षेत्रों में पहले जिन सोर्सों से पानी की आपूर्ति होती है उसे जल शक्ति विभाग निरंतर जारी रखेगा लेकिन जो अतिरिक्त पानी की खपत बढ़ेगी उसे पूरा करने के लिए जलशक्ति विभाग ने सतलुज नदी से पानी लिफ्ट करने की प्रपोजल बनाई है। नादौन में व्यास नदी से पानी लिफ्ट किया जा सकता है लेकिन व्यास पर अत्याधिक पेयजल योजनाएं स्थापित होने के चलते भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभाग ने सतलुज को नगर निगम हमीरपुर मे पानी की आपूर्ति का साधन चुना है।
दीगर यह भी है कि सरकार एक बार खर्च कर भविष्य में होने वाली पानी की समस्या का समाधान करना चाहती है। इसी को ध्यान मे रखते हुए सीएम कार्यालय से जलशक्ति विभाग को सतलुज नदी से पानी लिफ्ट करने के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश हुए हैं। सरकार के निर्देशों पर विभाग ने इस प्रक्रिया को अमलीजामा पहनना शुरू कर दिया है।जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता नीरज भोगल ने बताया कि सतलुज नदी पर बने भाखड़ा बांध की गोविन्द सागर झील भरपूर पानी का एक अटूट स्त्रोत है। इस झील से बड़सर विधानसभा के लिए भी 132 करोड़ की लागत से पानी लिफ्ट करने की योजना पर काम चल रहा है। इस ट्रायल के बाद नगर निगम हमीरपुर में पानी की पर्याप्त आपूर्ति के लिए भी सरकार ने सतलूज नदी पर उठाऊ पेयजल योजना बनाने की कवायद शुरू की है। सरकार की इसी कवायद को धरातल पर उतारने के लिए जल शक्ति विभाग हमीरपुर अब डीपीआर बनाने में जुटा है। यदि सब सही रहा तो सरकार इस परियोजना पर शीघ्र काम शुरू कर सकती है।
नगर निगम हमीरपुर को पानी की पर्याप्त आपूर्ति के लिए सतलुज नदी से पानी लिफ्ट किया जायेगा। नगर निगम में प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी की जरूरत रहेगी इसलिए भविष्य को ध्यान में रखते हुए सतलुज नदी से पानी लिफ्ट किया जाएगा ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की परेशानी लोगों व विभाग को न झेलनी पड़े। सरकार ने इस प्रायोजन पर डीपीआर बनाने के निर्देश दिए है जिस पर काम चल रहा है। डीपीआर बनते ही इसे सरकार को भेजा जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा