तत्काल जम्मू-श्रीनगर एनएचडबलू (एनएच -44) अद्यतन
- Admin Admin
- Apr 26, 2025

जम्मू, 26 अप्रैल (हि.स.)। आम जनता/यात्रियों/चालकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए एनएचएआई जिला मजिस्ट्रेट रामबन के अनुरोध पर आदेश संख्या। एडीएमआर/97-110 दिनांक 26-04-2025 ने क्षतिग्रस्त सड़क को चौड़ा करने और आवश्यक मरम्मत करने के लिए एनएचएआई को अनुमति दी।
उपरोक्त के मद्देनजर 27-04-2025 (रविवार) को सुबह 08:00 बजे से 28-04-2025 (सोमवार) को सुबह 08:00 बजे तक नाशरी और नवयुग सुरंग के बीच यातायात निलंबित रहेगा।
आज दिनांक 26-04-2025 को 1700 बजे के बाद काजीगुंड से जम्मू की ओर और उधमपुर से श्रीनगर की ओर किसी भी प्रकार के वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। पशुधन को ले जाने वाले लोड कैरियर ऑपरेटरों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वाहनों को तदनुसार लोड करें।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता