जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर तेरह अगस्त को बगहा में आम सभा करेंगे
- Admin Admin
- Aug 07, 2025
पश्चिम चंपारण, 07 अगस्त(हि.स. )। आगामी बिहार विधान सभा के चुनाव में सत्ता परिवर्तन करने के लिए जनसुराज राजनीतिक दल द्वारा बिहार में छेडे गये आंदोलन को सफल बनाने के लिए जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर इस महीना में तेरह अगस्त को बगहा नगर परिषद स्थित बबूई टोला के मैदान में आयेंगे। जहां एक आम सभा करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी बगहा विधान सभा के भावी प्रत्याशी नंदेश पांडेय ने दी है उन्होंने बताया की आम सभा को सफल बनाने के लिए जनसम्पर्क किया जा रहा है,इस दौरान
बगहा नगर परिषद के वार्ड नंबर चौंतीस में एक बैठक मैंने करके उक्त दीन को आमसभा में आने के लिए आहुत किया है ।आगे बताया कि बैठक पश्चात श्री चण्डी माता जी के स्थान पर ग्रामीणों के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी



