चंपावत में जनता मिलन कार्यक्रम, जिलाधिकारी ने 70 शिकायतों का त्वरित निस्तारण

जिलाधिकारी का जनता मिलन कार्यक्रम

चंपावत, 17 नवंबर (हि.स.)। चंपावत में जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की 70 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।

इन शिकायतों में मुख्य रूप से सड़क, बिजली, पानी, आवास, राशन कार्ड, पेंशन, बीमा भुगतान और अन्य जनसुविधाओं से संबंधित मुद्दे शामिल थे। जिलाधिकारी ने सभी मामलों के प्रभावी निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

कार्यक्रम में कई मामलों में तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए। भैरवा वार्ड निवासी आशा तड़ागी को सहकारिता विभाग से राहत प्रदान करने, ग्राम मानाढुंगा दिगालीचौड़ में जलभराव की समस्या का स्थल निरीक्षण कर समाधान करने और ग्राम ढकना की नारायणी देवी को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त, कोलीढेक निवासी पूजा देवी को प्रधानमंत्री वात्सल्य योजना और मुख्यमंत्री राहत कोष से लाभ सुनिश्चित करने, वांस के जोत राम बहादुर को बीमा धनराशि दिलाने तथा वार्ड नंबर 7 में सार्वजनिक बरसाती नाले का निर्माण शीघ्र शुरू करने के आदेश भी दिए गए।

पानी की आपूर्ति न मिलने की प्रियंका महर की शिकायत पर जिलाधिकारी ने स्वयं स्थिति का संज्ञान लिया। उन्होंने अधिशासी अभियंता, जल संस्थान को चार दिनों के भीतर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे शिकायतों का समयबद्ध, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, उपजिलाधिकारी सदर अनुराग आर्या, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर