जवाहर कला केंद्र: दो दिवसीय जयपुर नाट्य समारोह शुक्रवार से शुरू
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

जयपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। जवाहर कला केंद्र की ओर से 18 व 19 अप्रैल को जयपुर नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से दो नाटकों का मंचन होगा। 18 अप्रैल को नाटक ‘चंडालिका’ का मंचन होगा जिसकी कहानी रवींद्रनाथ टैगोर ने लिखी है और नाट्य रूपांतरण व निर्देशन ओम प्रकाश सैनी का है। वहीं 19 अप्रैल को नाटक ‘पर्दा उठने से पहले’ खेला जाएगा जिसे राजेंद्र कुमार शर्मा ने लिखा है और नाट्य रूपांतरण व निर्देशन हिमांशु झांकल का है। यह दोनों नाटक रंगायन सभागार में सायं 7 बजे मंचित होंगे व प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश