जवाहर कला केंद्र में मल्हार महोत्सव में नृत्य और वादन प्रस्तुतियों से होगा वर्षा ऋतु का स्वागत
- Admin Admin
- Jun 29, 2025
जयपुर, 29 जून (हि.स.)। जवाहर कला केंद्र की ओर से मल्हार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 2 से 4 जुलाई तक होने वाले इस महोत्सव में वादन और नृत्य से जुड़ी प्रस्तुतियां दी जाएगी। इन प्रस्तुतियों में वर्षा ऋतु के सौंदर्य का बखान किया जाएगा। रंगायन सभागार में शाम 7 बजे होने वाले कार्यक्रम में कला प्रेमी निशुल्क हिस्सा ले सकेंगे।
2 जुलाई को अनिल जांगिड़ बांसुरी वादन और अमीरुद्दीन खान सारंगी वादन की प्रस्तुति देंगे। 3 जुलाई को उस्ताद अनवर हुसैन संतूर वादन व पंडित कैलाश चंद्र मोठिया और योगेश चंद्र मोठिया वायलिन एवं कैलाश रंजनी बेला पर जुगलबंदी पेश करेंगे।
4 जुलाई को परमेश्वर लाल कथक ताल वाद्य कचहरी में तबले पर अपने अंगुलियों का जादू दिखाएंगे। वहीं दिनेश परिहार कथक नृत्य संरचना भस्मासुर मोहिनी की प्रस्तुति देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



