जवाहर नवोदय विद्यालय का छात्र   तार के चपेट में आने से झुलसा, स्थिति नाजुक

अररिया,18 नवम्बर (हि.स.)।

अररिया आरएस स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए बीती देर रात दर्जनों छात्र आरएस स्टेशन घूमने के लिए निकले। इस दौरान मालगाड़ी के इंजन पर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में एक छात्र हाई वोल्टेज बिजली तार के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। जिसे पहले तो सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बाद में उसकी नाजुक हालत को देखकर हायर सेंटर रेफर किया गया।

पूर्णिया में झुलसे छात्र का इलाज किया जा रहा है। जहां अभी भी उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इतनी बड़ी स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा को लेकर असंवेदनशीलता के बाद स्कूल प्रबंधन ने इसे तो पहले काफी दबाने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों ने सोमवार को स्कूल के सुरक्षा की पोल खोल दी और देर रात हुए वाकया की जानकारी लोगों को दी।जिसके बाद स्कूल प्रबंधन इस मामले में कुछ भी कहने के लिए सामने नहीं आ रहे है।

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बीती मध्य रात्रि एक दर्जन से अधिक जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र स्कूल कैंपस स्थित हॉस्टल से निकलकर स्टेशन पर घूम रहे थे।इसी क्रम में एक मनचला छात्र स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने लगा। तभी एक 12-13 साल का छात्र 20 हजार वाट के बिजली की तार की चपेट में आ गया और वह उसमें बुरी तरह झुलस गया।जिसे स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया।सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मामले को लेकर आरस स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात लगभग 11 बजे आरएस स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कुछ छात्र अररिया आरएस स्टेशन पहुंचे थे।स्टेशन पर चहलकदमी करते हुए एक छात्र स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने लगा। जिस दौरान वह हाई वोल्टेज बिजली तार के चपेट में आ गया और वह बुरी तरह करेंट लगने से झुलस गया।

घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक ने आरएस थाना पुलिस और स्कूल प्रशासन को भी दी। सूचना मिलते ही आरएस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।लेकिन घटना की सूचना मिलने के बावजूद स्कूल प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा।

लोगों का कहना है कि छात्र की सुरक्षा और स्कूल की देखरेख के लिए स्कूल में इतने बड़े चहारदीवारी का निर्माण और रात्रि प्रहरी की भी नियुक्ति की गई है। ऐसे में इतनी रात को छात्रों का स्कूल परिसर से बाहर निकलना खुद में एक सवाल पैदा कर रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन जवाहर नवोदय स्कूल में रहने वाले छात्र विद्यालय परिसर से बाहर निकलकर मस्ती करते नजर आते हैं।बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन संवेदनशील नहीं है।

मामले को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशांत झा से मिलने की कोशिश की गई तो उन्होंने मिलने से साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर उससे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन तक उठाना उचित नहीं समझा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर