भागलपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। विभिन्न मांगों को लेकर शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ के बैनर तले खेल शिक्षों ने रविवार को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान खेल शिक्षकों ने समान काम समान वेतन, सिर्फ 8000 वेतन में इज्जत ना सम्मान कैसे चलेगा घर परिवार सहित कई तरह के नारे भी लगा रहे थे।
खेल शिक्षकों की मांग है कि हम लोग को इस महंगाई के दौर में 8000 हजार रुपया वेतन दिया जाता है। हम लोगों से भी चुनाव में ड्यूटी और जनगणना में ड्यूटी सरकार के द्वारा लिया जाता है। जब हम लोग अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करते हैं तो हम लोग के ऊपर लाठी बरसाया जाता है। इस बार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे। आज की प्रदर्शन में अभय कुमार मिश्रा, प्रभात रंजन, मणि भूषण शर्मा सहित कई खेल शिक्षक मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर