पलवल: मकान से चुराए लाखों के जेवरात,घायल बेटे को देखने गए थे माता-पिता
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
पलवल, 10 दिसंबर (हि.स.)। पलवल के होडल शहर में चोरी की वारदात दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। गौड़ाेता चौक स्थित एक मकान से चोरों ने लाखों रुपए कीमत के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। होडल थाना प्रभारी यशवीर सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि गौडोता चौक के निकट स्थित कॉलोनी निवासी जगपाल सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि बीती शाम वह अपनी पत्नी के साथ दुर्घटना में घायल अपने बेटे का हाल जानने के लिए फरीदाबाद गया था। आज दिन सुबह उनकी बहू ने फोन पर सूचना दी कि घर के मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा है और घर के अंदर सभी सामान बिखरा है।
मामले की सूचना डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को दी गई। शिकायत में बताया कि अज्ञात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गए। इसके बाद लाखों रुपए कीमत के आभूषण व अन्य सामान चुराकर ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग