
--उप्र में 33 आईएएस स्थानांतरित, बुन्देलखण्ड के झांसी व महोबा समेत प्रदेश में 11 जिलाधिकारी बदले
झांसी, 22 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात 33 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए। इनमें से बुन्देलखंड के झांसी व महोबा समेत प्रदेश के 11 जिलों के जिलाधिकारी बदले हैं। 2014 बैच के आईएएस मृदुल चौधरी झांसी के नए डीएम होंगें।
वहीं, झांसी जिलाधिकारी अविनाश कुमार को गाजीपुर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे करीब 18 महीने झांसी डीएम रहे। आईएएस मृदुल चौधरी अब तक महोबा जिलाधिकारी के पद पर आसीन थे। 39 साल के मृदुल चौधरी नई दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की है। 2014 में वह आईएएस बन गए। पहली पोस्टिंग मुजफ्फरनगर में सहायक कलक्टर की रही। इसके बाद वह महोबा में संयुक्त मजिस्ट्रेट, मुरादाबाद मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे। यहां से परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश विकास प्राधिकारी बनाए गए। उन्हें 2 सितम्बर 2023 को पहली बार महोबा जिलाधिकारी बनाया गया। वहां से अब झांसी जिलाधिकारी बनाया गया है। स्मार्ट सिटी के जिलाधिकारी के रूप में यह उनका पहला कार्यालय होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया