जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की हुई बैठक
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

लोहरदगा, 12 अप्रैल (हि.स.)। पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना लोहरदगा में जिला के उपायुक्त डा.वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजीत की गयी। आयोजित प्रबंध समिति की बैठक में उपायुक्त डॉ.वाघमारे प्रसाद कृष्ण,पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां और उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के अलावा भवन निर्माण विभाग के अभियंता सदर अस्पताल लोहरदगा के चिकित्सक और दो अभिभावक प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे। वही बैठक में विद्यालय संचालन और शिक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्राओं का मूलभूत सुविधाओं का विधि व्यवस्था के बारे में निर्णय लिया गया। साथ ही विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य की ओर से मानविकी संकाय के लिये भवन निर्माण,मुख्य पथ से विद्यालय द्वार तक सड़क चौड़ीकरण, जिला के चिकित्सकों की ओर से समय समय पर छात्र छात्राओं का टीकाकरण,विद्यालय के खेल प्रांगण में व्यायाम के लिए ओपेन जिम और विद्यालय में हाई मास्ट लाइट के लिये उपायुक्त से अपील किया गया। इस पर उपायुक्त ने जल्द ही सभी चीजों का निर्माण की बात कही। वही बैठक के बाद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त की ओर से विद्यालय के सभगार में विद्यालय के बच्चे बच्चियों के साथ शिक्षा और विद्यालय में व्यवस्था से सम्बंधित चर्चा किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक की ओर से आपस मे रेगिंग नही करने का निर्देश देते हुए रैगिंग के परिणाम एवं सजा के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। वही छात्र-छात्राओं की ओर से जिला के वरीय पदाधिकारियों से करियर के सम्बन्ध में अनेकों तरह का सवाल पूछा गया। इसके विषय मे जबाब जिला के अधिकारीयों की ओर से विस्तृत रूप से दी गयी। मौके पर बैठक में विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य अवनीश चन्द्र झा,सूरज पाण्डेय,धनंजय कुमार,अरुण नागलोट,मंजू कुमारी सहित सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर