जोगबनी-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 07 फरवरी तक के लिए कैंसिल,यात्रियों में रोष
- Admin Admin
- Jan 18, 2025

अररिया,18 जनवरी(हि.स.)।
एक बार फिर जोगबनी-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को 7 फरवरी तक के लिए रद्द कर दी गई है। एनएफ रेलवे मालीगांव द्वारा जारी निर्देश में फॉगी वेदर के कारण रद्द किए गए दस ट्रेन में एक जोड़ी जोगबनी सिलीगुड़ी एक्सप्रेस अप एंड डाउन ट्रेन संख्या 15723/15724 भी शामिल है। अब इस ट्रेन के रद्द को लेकर सीमांचल के लोगों में आक्रोश तेजी से पनपने लगा है।15 जनवरी तक यह ट्रेन कैंसिल था और फिर इसे विस्तारित कर 7 फरवरी तक कर दिया गया है।फलस्वरूप लोगों ने आरोप लगाना शुरू कर दिया है कि इस ट्रेन को बंद करने की साजिश हो रही है।
जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ विगत 08 मार्च 2024 से हुई थी। पहले 31 जुलाई 2024 महीने के लिए इस ट्रेन को रद्द की गई थी।तब से पांच बार के नीतिफिकेशन में ट्रेन पांच माह से अधिक समय तक रद्द ही रही।जबकि यह ट्रेन न केवल सीमांचल को बल्कि नेपाल से भी पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी को जोड़ने वाली एकमात्र ट्रेन है। इस मामले में रेल आंदोलन से जुड़े नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद और सचिव रमेश सिंह ने आरोप लगाया कि रेल प्रशासन साजिश के तहत इस महत्वपूर्ण ट्रेन को बंद करने की योजना बना रही है। इन लोगों ने बताया कि कभी ट्रैक ठीक करने के नाम पर तो कभी फौगी वेदर के नाम पर लगातार इस ट्रेन को रद्द किया जा रहा है।
वर्तमान में भी फौगी वेदर का सहारा लिया जा रहा है।जबकि अन्य ट्रेनों के परिचालन के लिए किसी तरह का कोई फौगी वेदर सामने नहीं है। बड़ी संख्या में अन्य ट्रेनों का आवागमन जारी है सिर्फ और सिर्फ जोगबनी सिलीगुड़ी ट्रेन को लेकर साजिश रची जा रही है। वहीं रेल मामलों से जुड़े बछराज राखेचा, विनोद सरावगी, राकेश कुमार रोशन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कहा कि जिस तरह इसे इस ट्रेन को बार-बार रद्द किया जा रहा है यह कहीं भी रेल हित एवं यात्री हित में उचित नहीं है।
इन लोगों ने इस संबंध में एनएफ रेलवे मालीगांव के जीएम तथा एनएफ रेलवे कटिहार मंडल के डीआरएम से इस संबंध में बात करने की बात कही। बड़ी संख्या लोगों ने कहा कि अगर रेल प्रशासन इसके प्रति गंभीरता नहीं बरती तो फिर आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। लोगों का आरोप है कि नेपाल से बंगाल को जोड़ने वाली व्यवसाय एवं यात्री हित में अति महत्वपूर्ण इस ट्रेन को साजिश के तहत रद्द कर बंद करने की योजना बनाई जा रही है। यह भी कहना है कि यह ट्रेन सीमावर्ती क्षेत्र के लिए जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है और यह ट्रेन धीरे-धीरे इस क्षेत्र का लाइफ लाइन बनते जा रहा है। मगर उससे पहले ही इसके खिलाफ साजिश हो रही है जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर