प्रगति यात्रा को लेकर भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री, 1,328.25 करोड़ रुपये की 146 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
भागलपुर, 01 फ़रवरी (हि.स.)। अपने प्रगति यात्रा को लेकर शुक्रवार को भागलपुर के बहादुरपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1,328.25 करोड़ रुपये की 146 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
इसमें नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत स्मार्ट सिटी भागलपुर के 18, भवन निर्माण विभाग की 6, पथ निर्माण विभाग की 01, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग एवं योजना एवं विकास विभाग के 02, लघु जल संसाधन विभाग की 11, श्रम संसाधन विभाग एवं बिहार राज्य भवन निर्माण लिमिटेड के 02, पंचायती राज्य विभाग एवं योजना विभाग के 01, ग्रामीण विकास विभाग के 32, स्वास्थ्य विभाग के 01, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड का 01, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का एक, कृषि विभाग का 5 एवं पुलिस भवन निर्माण निगम की 02 योजना सहित कुल 83 योजना शामिल है।
साथ ही भवन निर्माण विभाग का 2, नगर विकास एवं आवास विभाग (स्मार्ट सिटी लिमिटेड भागलपुर) का 01, स्वास्थ्य विभाग का 3, ग्रामीण विकास विभाग का 35, अनु जाति एवं अनु जनजाति कल्याण विभाग एवं योजना एवं विकास विभाग की 3, समाज कल्याण विभाग एवं योजना एवं विकास विभाग का 01, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम 10 एवं शिक्षा विभाग का एक योजना सहित कुल 58 योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में 75 करोड़ की लागत से बनने वाले कॉलेज ऑफ बायो टेक्नोलॉजी का शिलान्यास किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ की लागत से बने राष्ट्रीय स्तर की लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने 9 करोड़ की लागत से बनी राष्ट्रीय स्तर पर पहला मौसम आधारित प्रयोगशाला का उद्घाटन भी किया। धरोहर को संरक्षित करने के लिए कृषि आधारित टेक्नोलॉजी से जुड़े म्यूजियम का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्मार्ट सिटी भागलपुर की कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के तहत भागलपुर के बरारी पंचायत के बहादुरपुर इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट तथा स्टेडियम का उद्घाटन और पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान मैदान में लगभग 22 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। जिनमें विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रदर्शित किया गया था।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने विद्यालय मैदान के किनारे स्थित आंगनबाड़ी पोषण वाटिका का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने विद्यालय के समीप ही जल, जीवन, हरियाली अभियान के अंतर्गत विकसित तालाब अवलोकन किया। साथ ही नव निर्मित सीढ़ी घाट तथा जल जीवन हरियाली पार्क का निरिक्षण किया। इस मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल का निरीक्षण करने के बाद जीविका दीदियों के साथ संवाद किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भागलपुर शहर स्थित इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंच कर टाउन हॉल और जिला आपातकालीन सेवा और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री भागलपुर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जलसंसाधन मंत्री विजय चौधरी, मुख्य सचिव सहित, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी सहित विभिन्न विभागों के आलाधिकारी और एनडीए के नेतागण उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर