मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बताने वाला पत्रकार गिरफ्तार

शाहजहांपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। खुद को मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बता कर अधिकारियों पर रौब जमाने वाले आरोपित को थाना सदर बाजार पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपित एक मामले में शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक को बार बार फोन कर उन पर दबाव बना रहा था।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया की पकड़ा गया आरोपित जनपद फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम अमईयापुर पूर्वी का रहने वाला राहुल भारती है। जो खुद को एक पत्रकार बताता है। उन्होने बताया कि आरोपित ने बीते 31 मार्च, एक अप्रैल और 15 अप्रैल को उनके सीयूजी नम्बर पर फोन किया और खुद का नाम मनोज कुमार मिश्रा और मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बताते हुए मिर्जापुर थाना क्षेत्र के एक मामले में कार्यवाही करने के लिए अनुचित दबाव बनाने लगा। शक होने पर पीआरओ अशोक कुमार सिंह द्वारा 27 अप्रैल को थाना सदर बाजार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

एसपी ने बताया की आरोपित के पास से मनोज मिश्रा व्यवस्था अधिकारी के नाम का पहचान पत्र, कुछ विजिटिंग कार्ड, खुद का आधार कार्ड आदि बरामद हुए हैं। आरोपित पत्रकारिता करता है और खबरों की कवरेज के दौरान अक्सर उसकी मुलाकात ऐसे लोगो से हो जाती है जो उससे मदद की गुहार लगाते हैं। जिस पर आरोपित काम करा देने का झांसा देकर उनसे रकम ऐंठ लेता है और फिर मुख्यमन्त्री का व्यवस्था अधिकारी अथवा मीडिया प्रभारी बता कर अधिकारियों पर काम करने का दबाव बनाता है।

उन्होंने बताया कि आरोपित इससे पहले भी थाना चौक कोतवाली पर दर्ज दुष्कर्म के एक मामले में जेल जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा

   

सम्बंधित खबर